एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कंगना के अभिनय की सराहना हो रही है। हालांकि, फिल्म 'इमरजेंसी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म ने तीन दिन में केवल 10.45 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' धीमी शुरुआत हुई है। सैकनिल्क के मुताबिक 'इमरजेंसी' ने रिलीज के तीसरे केवल 4.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ भारत में फिल्म की तीन दिनों की कुल कमाई अब 10.45 करोड़ रुपये हो गई है। 'इमरजेंसी' ने ओपनिंग डे पर देश में 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इसने 3.6 करोड़ रुपये कमाई की थी। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है।
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद से घिरी रही है। अब इस फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म को पंजाब में भी बैन करने की मांग हो रही है। इस फिल्म की कहानी पर कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे