बाइक और पिकअप की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर कालथ के समीप एक बाइक और पिकअप वाहन की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप संगड़ाह से ददाहू की ओर जा रही थी और बाइक सवार गलत दिशा से निकलने का प्रयास कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में चल रही बाइक ने पिकअप से टकराने के दौरान संतुलन खो दिया।

डीएसपी संगड़ाह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घायल युवकों की पहचान विशाल और मनजीत के रूप में हुई है जो सहारनपुर के निवासी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर