मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों से भारी मात्रा में हथियार बरामद
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
इम्फाल, 03 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान चुराचांदपुर जिले के सैबोह गांव के जंगल क्षेत्रों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार बरामद सामग्रियों में एक एसएलआर मैगजीन सहित तीन देशी एसबीबीएल (एसबीबीएल) बंदूक, दो 9एमएम पिस्तौल मैगजीन सहित, तीन 7.62एमएम जिंदा राउंड तथा चार एसबीबीएल जिंदा कारतूस शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने इलाके में अपनी मौजूदगी मजबूत करते हुए स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश