10वीं और जमा दो के वोकेशनल विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अब एक अप्रैल से

धर्मशाला, 04 मार्च (हि.स.)।प्रदेश में हुई बारिशऔर बर्फबारी के चलते दसवीं व जमा दो कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वोकेशनल विषयों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं में फेरबदल किया गया है। अब यह परीक्षाएं 1 से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। पहले यह परीक्षाएं 3 से 28 फरवरी तक शेडयूल की गई थी, लेकिन प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात के कारण इनका संचालन पूरा नहीं हो पाया था, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वोकेशनल विषयों की पे्रक्टिकल परीक्षा के शेडयूल को पुर्ननिर्धारित किया है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि वोकेनशल विषयों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं अब 1 से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। इस बारे में संबंधित स्कूलों के आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि पिछली प्रेक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित हर विद्यार्थी की अप्रैल में होने वाली प्रेक्टिकल परीक्षा में उपस्थिति सुनिश्चित करवाई जाए। मौसम की परिस्थितियों के हिसाब से स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन या ऑफलाइन जैसे उन्हें सुगम लगे वैसी व्यवस्था उपलब्ध करवाने की भी बात कही गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर