पंचायतों में सफाई कर्मी तैनात करने वाला पहला ब्लॉक बना पंचरुखी : यादविंदर गोमा
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/42e4bc94f7c8bafb983722715fcc6c94_1765277947.jpg)
धर्मशाला, 10 फ़रवरी (हि.स.)।
आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री, यादविंद्र गोमा ने कहा कि विकास खंड पंचरुखी प्रदेश का पहला ब्लॉक है, जिसमें सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में सफाई कर्मी तैनात किये गयें हैं। आयुष मंत्री ने सोमवार को विकास खंड पंचरुखी की ग्राम पंचायत अगोजर में 16 लाख रुपये से लगने वाले प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने इस अवसर पर विकास खंड पंचरुखी के अंतर्गत पंचायतों में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में सेवाएं देने वाले 10 स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट्स भी भेंट की। उन्होंने प्लास्टिक एकत्रीकरण वाहन को हरी झंडी देकर रवाना भी किया। उन्होंने कहा कि यह वाहन विकास खंड पंचरुखी की 28 पंचायतों में स्वंय सहायता समूहों, महिला मंडलों व पंचायत द्वारा एकत्रित की गई प्लास्टिक को वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले प्लास्टिक को प्रेस कर सीमेंट प्लांट्स को भेजा जायेगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस प्लांट से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा।
मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में यह दूसरा दूसरा प्लांट है और स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त पंचरुखी बनाने के लिए यह अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि आगोजर के विकास के लिये भरपूर धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क का विस्तार, अच्छर कुण्ड सड़क का टाइल कार्य, पानी की समस्या का समाधान किया गया है। उन्होंने स्थानीय शमशान सड़क के निर्माण के लिये 5 लाख, अच्छर कुण्ड सड़क के लिये अतिरिक्त कार्य को 5 लाख और वोल्टेज की समस्या के समाधान की घोषणा की।
इससे पहले में सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ पंचरुखी डॉ. अंजली गर्ग (आईएएस) ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिये आयुष मंत्री का समय देने के लिये आभार प्रकट किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया