बाइक-स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की मौत

धर्मशाला, 21 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला के पुलिस थाना गगल के अंतर्गत बाइक-स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलजीत कुमार निवासी वार्ड नंबर-5 लोअर चैतड़ू तहसील धर्मशाला के रूप में हुई है। वहीं, बाइक चालक सुनील कुमार निवासी सहौड़ा, तहसील कांगड़ा और उसके पीछे बैठा संजीव कुमार निवासी चौकी डाकघर उपरली कोठी तहसील नगरोटा बगवां घायल हुए हैं।

गगल पुलिस थाना प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने बताया कि स्कूटी सवार गगल से चैतडू की तरफ जा रहा था और बाइक सवार चैतडू से गगल की तरफ आ रहे थे। इस दौरान बाइक सवार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए गलत दिशा में आकर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिससे कुलजीत गंभीर घायल हो गया था और उसे उपचार के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों का मेडिकल करवाया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर