दाे किलो चरस के मामले में एक और  गिरफ्तार 

धर्मशाला, 02 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा बीते वीरवार को पकड़ी गई दो किलो से अधिक चरस के मामले में एक और आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। अब इस मामले में पकड़े गए आरोपितों की संख्या तीन हो गई है। नूरपुर पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपित बिट्टू पुत्र धनी राम गांव कुलथोट, डाकखाना थानेई कोठी, तहसील चुराह, जिला चंबा को उसके घर से गिरफ्तार किया है। इस तरह इस मामले में अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि बीते वीरवार को नूरपुर पुलिस ने चंबा जिला के दो नशा तस्करों से 2 किलो 220 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की थी। पुलिस थाना नूरपुर के तहत मठोली में पुलिस ने दो नशा तस्करों के खिलाफ इस कार्यवाही को अंजाम दिया था। नूरपुर पुलिस ने इस मामले में जगदीश पुत्र मोती राम तथा तेगा पुत्र नरेश दोनों निवासी मकन सनवाल तहसील चुराह जिला चम्बा के कब्जे से चरस की यह खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में पुलिस की टीम ने चंबा जिला की चुराह तहसील के कुलथोट गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर