नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस और दिल्ली होमगार्ड कर्मियों ने डाक मतपत्रों के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव (डीएलएई-2025) के लिए रविवार से वोट डालना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस और दिल्ली होमगार्ड से डाक मतपत्र जारी करने के लिए कुल 16,984 फॉर्म-12 प्राप्त हुए हैं।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डाक मतपत्र मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए, 70 आरओ में से प्रत्येक ने अपने परिसर में अपना स्वयं का सुविधा केंद्र स्थापित किया है।
ये केंद्र पात्र मतदाताओं की सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि पूरी प्रक्रिया सभी कर्मियों के लिए सुचारू, सुलभ और कुशल हो। होमगार्ड सहित सभी पुलिस कर्मियों के लिए डाक मतपत्र प्रक्रिया चार फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।
वहीं इस सुविधा का उद्देश्य अधिकारियों को अपने आधिकारिक कर्तव्यों को पूरा करते हुए चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका प्रदान करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी