मणिपुर से लाकर मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा सूत्रधार गिरफ्तार 

-साईक्लाेनर सेल का ऑपरेशन ‘विषकुम्भी’ सफल

जोधपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। जोधपुर रेंज पुलिस की साइक्लोनर पुलिस ने विषकुंभी ऑपरेशन चलाकर मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित मादक पदार्थ तस्करी के लिए हवाई यात्रा करता था। रेंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी इसमें हासिल की है।

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि साईक्लोनर सेल द्वारा ऑपरेशन विषकुम्भी चलाया जाकर नशा का अवैध कारोबारी सरगना नरेन्द्र कुमार पुत्र कुम्भाराम विश्नोई नेड़ीनाडी धोरिमन्ना बाड़मेर एवं उसके सहयोगी रहे गोपीराम पुत्र मुल्तानराम विश्नोई निवासी उदाणियों की ढाणी, सांवरीज फलोदी को दस्यातब करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उसके सहयोगी के ठिकाने से भारी मात्रा में अवैध अफीम का दूध बरामद करने में सफलता मिली।

उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए वांछित इनामी अपराधी नरेन्द्र हवाई जहाज से जाता और ट्रेन में साधारण यात्री बनकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने का कार्य करता। वांछित अपराधी नरेन्द्र की गिरफ्तारी पर महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज द्वारा 30,000 रुपये का इनाम घोषित था। आरोपित नरेन्द्र पांच वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

आईजी रेंज विकास कुमार के अनुसार आरोपित का काम नशीली दवाइयां एवं अवैध अफीम अर्थात (विष) एवं पिताजी का नाम कुम्भाराम होने से ऑपरेशन का नाम विषकुम्भी रखा जाकर ऑपरेशन चलाया गया।

आरोपित नरेेंद्र अपनी फरारी के दौरान मणिपुर से बड़ी मात्रा में अवैध अफीम को राजस्थान सीमावर्ती जिलों तक सप्लाई करने का कार्य किया। नरेन्द्र हवाई जहाज से असम और फिर मणिपुर जाता जबकि अवैध मादक पदार्थ लेकर साधारण यात्री बनकर ट्रेन में ही मादक पदार्थों की सप्लाई लाता था। ट्रेन में यात्री बनकर मणिपुर जाता और अवैध अफीम का दूध एक साधारण थैले में रखकर सीट पर बैठकर दूसरी सीट पर सामान रख देता था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर