धर्मशाला के कोतवाली बाजार में अब रहेगा वन वे ट्रैफिक, उपायुक्त ने जारी किए आदेश

धर्मशाला, 07 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला के कोतवाली बाजार में वन वे ट्रैफिक रहेगा। इस बाबत उपायुक्त कांगड़ा ने आदेश जारी कर दिए हैं। कोतवाली बाजार में प्रवेश करने वाले वाहन ओल्ड चड़ी रोड तथा गुरूद्वारा रोड से होकर वापिस जाएंगे इसके साथ ही काली माता मंदिर, खड़ाडंडा रोड पर एमसी पार्किंग तथा इंन्क्लोवर होटल से कोतवाली मार्किट की तरफ आने के लिए नो एंट्री जोन रहेगा।

मैकलोडगंज तथा भागसू की तरफ से आने वाले वाहन एचपी हाई कोर्ट गेस्ट हाउस प्वांइट से वाया धर्मशाला बाईपास की तरफ जाएंगे। इसी तरह से डल नड्डी तथा कैंटनोमेंट बोर्ड से आने वाले वाहनों को काली माता मंदिर तक ही आने की अनुमति होगी। खन्यारा, कंडी, दाड़नु से आने वाले वाहन मेजर अभिजित थापा मार्ग तथा व्हाइट गेट से शाम नगर, रामनगर से होकर अंबेदकर चैक तक जा सकेंगे।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि यह आदेश प्रातः 10ः30 बजे से लेकर रात आठ बजे तक लागू रहेंगे जबकि सोमवार तथा अन्य दिनों पर बाजार बंद रहने पर इन आदेशों में ढील रहेगी। इसमें आपातकालीन तथा कानून व्यवस्था से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि तीन नो एंट्री प्वाइंट पर पुलिस कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए हैं ताकि यातायात आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नो एंट्री प्वाइंट पर साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि सभी नागरिकों को इसकी जानकारी मिल सके।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि वीकेंड पर कोतवाली बाजार में वाहनों की नो एंट्री के लिए एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि हितधारकों के साथ बैठक कर आवश्यक रिपोर्ट प्रेषित करें ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर