मस्जिद हटाकर बनाया जाय निषादराज का किला, हम किसी धर्म के विरोधी नहीं: डॉ. संजय निषाद

निषाद समाज को मुगलों व अंग्रेजों ने लूटा, कांग्रेस एवं सपा ने आरक्षण के नाम पर किया गुमराह

प्रयागराज,21अप्रैल (हि.स.)। श्रृंगवेरपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बाल सखा निषाद राज गुहा के किले पर बनी मस्जिद को लोकतांत्रिक तरीके से हटाया जाय। उत्तर प्रदेश सरकार से मेरी मांग है कि जिस तरह अयोध्या में मस्जिद हटाकर भगवान श्रीराम का मंदिर का निर्माण हुआ है। ठीक उसी तरह निषाद राज किले का भी निर्माण कराया जाय। यह एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल है। मस्जिद तो कहीं दूसरे स्थान पर भी बनायी जा सकती है। हम किसी धर्म के विरोधी नहीं है। यह बात सोमवार को मीडिया से वार्ता करते हुए संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के चौथे चरण में तीसरे दिन प्रयागराज पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में योगी सरकार ने आजादी के बाद से 37 वर्ष से अधिक समय तक उपेक्षित रहे इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक और पौराणिक स्थल पर तेत्रा युग के दृश्य को दर्शाते हुए विश्व में मित्रता एवं समरसता का एकमात्र उदाहरण निषाद राज गुहा एवं भगवान श्रीराम की 53 ऊंची प्रतिमा के साथ एक सुन्दर पार्क बनवाया। जो कई वर्षों से राज दफन रहे पौराणिक स्थल श्रृंगवेरपुर धाम को अंग्रेजों एवं मुगलों ने जमकर लूटा। इतना ही नहीं 1877 में एक कानून बनाकर अंग्रेजों एवं मुगलों ने कई बार लूटा। लगभग 2000 वर्ष पूर्व यह निषादराज के हाथ में थी। श्री रामचंद्र भगवान ने उन्हें गले लगाया, बदले में निषाद राज सेना ने रावण राज्य खत्म किया था। श्री रामचन्द्र जी की कैबिनेट में निषादराज आए तब रामराज्य आया था। लेकिन विदेशियों ने हमारे सीधापन और ईमानदारी की फायदा उठाकर धोखे से हमारे राजाओं की हत्या कर हमें गुलाम बना लिया। मुगलों ने तलवार के बल पर 750 वर्ष निषाद समाज के लोगों के गर्दन उतारते रहे। इसके बाद अंग्रेजों ने 350 वर्ष तक लूटा। आजादी के बाद कांग्रेस ने भी वहीं काम किया। सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने ओबीसी के नाम पर निषाद समाज को धोखा देकर आरक्षण खाकर हमारे समाज को बड़ा चोट दे दिया। लेकिन प्रदेश में योगी सरकार आते ही अब सरकार नदियों के किनारे रहने वाले मछुआरों, धीकर, निषाद, बिंद, केवट समेत सभी उपजातियों को न्याय दिलाने का काम कर रही है। योगी सरकार शिक्षा से वंचित रहने वाले समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए अलग से मत्स्य विभाग के माध्यम से सहयोग कर रही है। योग्य एवं बीपीएल कार्ड धारक मछुआरा समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को पचास हजार से अधिक आर्थिक सहायता दे रही है। योगी सरकार आरक्षण देने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है।

हम प्रदेश के 200 सीटों पर संवैधानिक अधिकार रथयात्रा अभियान के तहत निषाद समाज के सभी उपवर्गीय जातियों को एकजुट करने के लिए निकले हुए है। चौथे चरण के तीसरे दिन प्रयागराज मण्डल का दौरा किया हूं। जहां समाज के बीच में जाकर योगी सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का प्रचार—प्रसार कर रहा हूं और योगी सरकार को जिताने के लिए तैयारी कर रहा हूं। इससे पूर्व लोकसभा चुनाव में नकारात्मक एवं झूठ बोलकर समाज को गुमराह किया गया। लेकिन अब समाज का जुड़ाव तेजी से भारतीय जनता पार्टी एवं निषाद पार्टी की ओर बढ़ रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा भी मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर