हिसार : प्ले स्कूल में बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित : महिमा शर्मा

रेडीनेस मेले में उमड़ी भीड़, ग्रामीणों ने दिखाई गहरी रुचि

हिसार, 11 अप्रैल (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गांव देवा स्थित

स्कूल में रेडीनेस मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप

में जिला समन्वयक महिमा शर्मा ने शिरकत की, जबकि गांव की सरपंच सुमन मुख्य अतिथि रहीं।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, पुष्पा, किरण, आशा वर्कर सुमन,

हेल्पर मीरा और बीरमती के साथ-साथ सरकारी स्कूल से रीतू और सौवर्णी ने भी भाग लिया।

मेले के माध्यम से ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी गई कि सरकारी प्ले स्कूल अब किसी

भी प्राइवेट संस्थान से कम नहीं है। यहाँ बच्चों को खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

दी जा रही है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर लाभ भी मिल रहा है। सरपंच सुमन ने उपस्थित

अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन प्ले स्कूल में अवश्य करवाएं, जिससे

बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही समुचित शिक्षा मिल सके।

इस मौके पर जिला समन्वयक महिमा शर्मा ने शुक्रवार काे बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास शारीरिक, मानसिक व सामाजिक के लिए विद्यालय में

नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय

में बच्चों के विकास के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम में भारी

संख्या में ग्रामीण महिलाएं, अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे। अभिभावकों ने प्ले स्कूल

में नामांकन के प्रति उत्साह दिखाया और पहल की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर