धर्मगुरु दलाई लामा ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर जताया शोक, बड़े भाई जैसे थे मनमोहन सिंह
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
धर्मशाला, 27 दिसंबर (हि.स.)।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शोक प्रकट किया है। दलाई लामा ने डॉ मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर को शोक संदेश भेजा है। अपने पत्र में दलाई लामा ने लिखा कि मैं उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखूंगा और इस दुखद समय में आपको और आपके परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
उन्होंने आगे लिखा कि बीते वर्षों के दौरान जब भी हम मिले, मैंने उनकी चिंता और अच्छे परामर्श की गहराई से सराहना की। मुझे वे अपने बड़े भाई जैसे लगते थे।
दलाई लामा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी को पत्र में लिखा कि आपके पति दूसरों की मदद करने की प्रबल इच्छा से प्रेरित थे। उन्होंने भारत के विकास और समृद्धि, विशेष रूप से आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे भारतीय लोगों की स्थिति में सुधार हुआ। वे तिब्बती लोगों के भी अच्छे मित्र थे।
दलाई लामा ने अपने पत्र का समापन करते हुए लिखा है कि हम इस बात की खुशी मना सकते हैं कि उन्होंने 92 वर्षों तक एक सच्चा अर्थपूर्ण जीवन जिया, जो हम सभी के लिए प्रेरणा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया