स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक उपकरण करवाए जाएंगे उपलब्ध : शांडिल
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
धर्मशाला, 19 नवंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल मंगलवार को यहां वर्चुअल माध्यम से डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल टांडा की रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के दूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि लोगों को उनके घर द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल, धार्मिक स्थलों की तरह स्वच्छ व साफ-सुथरे होने चाहिए ताकि उपचार के लिए आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को अच्छा वातावरण उपलब्ध हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया