कांगड़ा में तीन से छह दिसंबर तक लगेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनी 

धर्मशाला, 10 नवंबर (हि.स.)।कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला में दिसंबर माह में इंटरनेशनल पेंटिंग हिमालय एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के कलाकारों की कृतियां शामिल होंगी। तीन से छह दिसंबर तक इस अंतरराष्ट्रीय चित्रकार प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, टर्की व वियतनाम सहित अन्य देशों के कलाकार व उनकी बनाई कृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। इस दौरान कलाकारों की प्रदशर्नी देश-विदेश के पर्यटकों, स्थानीय लोगों व युवा कलाकारों के लिए बेहतरीन मौका होगा। इस दौरान नए कलाकारों को भी अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के मार्गदर्शन लेने का सुनहरा अवसर भी मिल पाएगा।

उड़ीसा की जलेश्वर आर्ट फांउडेशन की ओर से कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग प्रदर्शनी हिमालय का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले भी अंतररष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का धर्मशाला कला संग्रहालय में आयोजन किया जा चुका है। इसी तर्ज पर अब अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, वियतनाम, मंगोलिया, टर्की सहित अन्य देशों के दर्जनों कलाकार पहुंचेंगे। ऐसे में एक बार फिर से धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन होने से हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए कलाकारों को भी बेहतरीन मौका एक्सपोजर को मिल पाएगा।

उधर, इस बारे में कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला की अध्यक्ष रितू मनकोटिया ने बताया कि इस संबंध में संस्था की ओर से संपर्क किया गया है। तीन से छह दिसंबर को आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर