रामगढ़, 6 नवंबर (हि.स.)। जिले में पांडे गिरोह के सदस्य एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो रहे हैं। रामगढ़ एसपी ने भी पांडे गिरोह की योजना को विफल करने के लिए योजना बना रखी है। रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छापेमारी के दौरान देसी कट्टे और गोली के साथ पांडे गिरोह के एक सक्रिय सदस्य गौतम रजक को गिरफ्तार किया गया है।
गौतम कुजू ओपी क्षेत्र के ग्राम दिग्वार, रजक मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पांडे गिरोह के द्वारा दीगवार गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे ने उस गांव में छापेमारी की। जहां पुलिस को देखकर एक नौजवान लड़का संदिग्ध स्थिति में भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके मोबाइल में पिस्टल के साथ उसकी एक तस्वीर दिखी। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो गौतम रजक ने बताया कि यह पिस्तौल पांडे गिरोह में काम करने वाले सूरज साव ने उसे दिया है। वह सूरज साव के साथ पांडे गिरोह के लिए ही काम करता है। वह गोली और पिस्तौल वह अपने घर में छुपा कर रखा है। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो देसी पिस्तौल और एक जिंदा गोली बरामद हुई। अवैध हथियार रखने के आरोप में गौतम रजक को गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश