सोनीपत, 8 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
के लहराड़ा गांव में शुक्रवार तड़के एक युवक ने एक घर के बाहर फायरिंग कर गांव में
दहशत फैला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आए तो आरोपित ने धमकी दी कि
कोई भी बाहर निकला तो गोली मार दी जाएगी। इसके बाद आरोपित अपने साथियों के साथ
5-6 राउंड फायरिंग करके कार में बैठ कर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज
कर लिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
सोनीपत
के गांव लहराड़ा निवासी भूपेंद्र उर्फ काला ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब
तीन बजे वह घर में था, जब बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो कालूपुर
का रहने वाला हिमांशु रिवॉल्वर लिए खड़ा था। हिमांशु ने धमकी दी कि वह निंद्र का लड़का
है और कोई बाहर आया तो गोली मार देगा। भूपेंद्र के अनुसार हिमांशु के साथ दीपक और
साहिल भी थे, जो फायरिंग के बाद वरना कार में बैठकर भाग गए। जाते-जाते उन्होंने धमकी
दी कि अगर किसी ने शिकायत की, तो जान से मार देंगे।
सदर
थाना के सब-इंस्पेक्टर हरिप्रकाश ने बताया कि 8 नवंबर की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से
फायरिंग की सूचना मिली थी। वे साथी सिपाही सुनील और ड्राइवर संजीत के साथ मौके पर पहुंचे,
जहां भूपेंद्र ने घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना