सीएचसी लंज के भवन निर्माण पर व्यय होंगे पांच करोड़ : पठानिया

धर्मशाला, 06 फ़रवरी (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज के भवन निर्माण पर 5 करोड़ व्यय किए जाएंगे भवन का शिलान्यास शीघ्र ही किया जाएगा। वीरवार को सीएचसी लंज में आरकेएस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शीघ्र ही सीएचसी लंज में सीबीसी एनालाइजर, माइक्रोस्कोप, इनवर्टर, वाटर डिस्पेंसर, पीटोस्कोप तथा एक्सरे ब्यूबॉक्स लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यहां पर एंबुलेंस की सुविधा एवं डेंटल चेयर भी स्थापित की जाएगी ताकि आमजन को सुविधा मिले । उन्होंने कहा कि जल्दी ही सीएचसी में सोलर लाइट एवं बैंच लगाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि आगे से निर्धारित समयावधि में आरकेएस की बैठक करवाई जाएं ताकि समय रहते विभिन्न विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जा सके।

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने उपमुख्य सचेतक को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। कार्यकारी बीएमओ त्यारा डॉ नीतेश मन्हास ने बताया कि गत वर्ष आरकेएस के अतर्गत 1,90, 731रुपए व्यय किए गए जबकि इस वर्ष रोगी कल्याण समिति के तहत 6,22,125 रुपए विभिन्न मदों में व्यय किए जाने प्रस्तावित हैं।

इससे पहले केवल पठानिया ने लंज में 17.50 लाख से बनने वाले वन खंड अधिकारी कार्यालय एवं आवास भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज की समस्या से निजात हेतु शाहपुर लंज विद्युत योजना के अंतर्गत 33केवीए की नई एचटी लाइन डाली जा रही है जिसपर 3.84 करोड़ रुपए व्यय होंगें।

सिंचाई योजना लंज के सुधारीकरण के अतिरिक्त 12 करोड़ से विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण का कार्य भी चला हुआ है और इससे इस क्षेत्र की 7 पंचायतों के हजारों लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर