![](/Content/PostImages/e9dfc2653f319aa28c10dc61d45036ee_613846736.jpg)
सोनीपत, 8 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा
राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की करनाल यूनिट ने सोनीपत के मुरथल में एक ढ़ाबे पर
छापा मारकर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 44 ग्राम चरस
बरामद हुई है। थाना मुरथल में केस दर्ज कर टीम उससे पूछताछ कर रही है। सोनीपत
में पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के निवासी प्रेम शंकर
के रूप में हुई है।
करनाल यूनिट के नोडल अधिकारी डीएसपी जगजीत सिंह और इंचार्ज निरीक्षक
वीरेंदर सिंह के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सहायक उप निरीक्षक
उपकार की टीम को सूचना मिली थी कि एक नशा तस्कर बड़ी खेप के साथ मुरथल के एक ढाबे पर
मौजूद है। टीम
ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, तो राजपत्रित
अधिकारी की उपस्थित में तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से चरस बरामद हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना