विधायक केवल पठानिया ने पैदल पहुंचकर किया सड़क का निरीक्षण

धर्मशाला, 02 मार्च (हि.स.)।

कांगड़ा जिला के शाहपुर से विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने रविवार को शाहपुर के बोडूसरना ग्राम पंचायत के दूरदराज गांव मनोह का पैदल दौरा कर ठम्बा से मनोह तक बनाए जानी वाली सड़क की साइट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शाहपुर के सभी अधिकारी उनके साथ रहे। मनोह में लोगों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि ठम्बा से मनोह तक प्रस्तावित सड़क जोकि यहां के लोगों का सपना को वह अवश्य पूरा करेंगें और जल्द ही मनोह वासियों की यह वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।

उन्होंने राजस्व,लोक निर्माण तथा वन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र इसकी ज्वाइंट इंस्पेक्शन कर औपचारिकताएं पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि इस सड़क के अन्तर्गत आने वाली निजी भूमि के मालिक अतिशीघ्र जमीन की गिफ्टडीड प्रदेश सरकार के नाम करें ताकि बजट का प्रावधान कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

उन्होंने बताया कि चढ़ी से ऊणी सड़क जोकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जानी प्रस्तावित है तथा 10 लाख से बनाई जाने वाली बलड़ी सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। केवल पठानिया सरना से पैदल चलते हुए कुफ़रु, भतूणा, बसूना, थेड़ा, मनोह तथा वापिस ठम्बा पहुंचे। लगभग आठ किलोमीटर की इस यात्रा में उनके साथ शाहपुर के एसडीएम करतार चंद, अधिशासी अभियंता जलशक्ति कैप्टन अमित डोगरा, लोक निर्माण अंकज सूद, डीएम फॉरेस्ट कार्पोरेशन नरेश, बीडीओ अनिल, एसडीओ लोक निर्माण विपुल, आरओ सुमित शर्मा सहित उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उधर बोडुसरना की प्रधान मजनीश ने उपमुख्य सचेतक का धन्यवाद करते हुए कहा हम सब गांववासियों के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार शाहपुर के विधायक विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हमारे बीच आए हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी पंचायत की विभिन्न समस्याओं को भी उनके सम्मुख रखा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर