गोहाना में परीक्षाएं बाधित करने पर सात गिरफ्तार

सोनीपत: परीक्षा के दौरान प्रशानिक अधिकारी         निरीक्षण करते हुए

सोनीपत, 3 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त

डा. मनोज कुमार जहां खुद मैदान में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे तो पहीं

गोहाना, गन्नौर खरखौदा के एसडीएम व पुलिस अधिकारी सोमवार को निरीक्षण के लिए दौरे पर

रहे। बाहरी हस्तक्षेप करने वाले गोहाना में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गोहाना

की उपमंडल अधिकारी अंजली श्रोत्रिय ने अधिकारियों संग बैठक के बाद परीक्षा केंद्रों का

दौरा किया। सोमवार को अपने कार्यालय में बोर्ड परीक्षाओं को नकलमुक्त संपन्न कराने

के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सरकार के निर्देशानुसार, परीक्षा

केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध

लगाया गया है। आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई होगी और मुकदमा दर्ज किया

जाएगा।

एसडीएम

ने सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे गांवों और शहरों में चौकीदारों के माध्यम से मुनादी

करवाएं ताकि बाहरी तत्वों द्वारा परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा न डाली जा सके। उन्होंने

गोहाना उपमंडल क्षेत्र में भावड -1, भैंसवाल कला -2 (बी-1) को अति संवेदनशील और बरौदा,

चिढ़ाना, धनाना, गोहाना -3 गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित कई केंद्रों को संवेदनशील

श्रेणी में रखा है।

उन्होंने

चेतावनी दी कि यदि बाहरी हस्तक्षेप नहीं रुका तो केंद्र को बदलकर जिला मुख्यालय पर

परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। बैठक में बीडीपीओ परमजीत रंगा, अनिल श्योरान, जितेंद्र

गोड, बीईओ बसंत ढिल्लों, एसएचओ महिपाल सदर और एसएचओ मोहन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित

रहे।

बरौदा

परीक्षा केंद्र पर सात लोग गिरफ्तार किए है। वे बरौदा परीक्षा केंद्र पर बाहरी हस्तक्षेप

कर रहे थे। सूचना पर डीसीपी गोहाना रविंद्र तोमर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात लोगों

को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एसडीएम

गन्नौर प्रवेश कादियान ने सोमवार को पुगथला, कैलाना और बजाना खुर्द के परीक्षा केंद्रों

का दौरा किया। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित होती पाई गई। उन्होंने निर्देश

दिए कि किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की सूचना तुरंत दी जाए।

खरखौदा

उपमंडल में भी बोर्ड परीक्षा के दौरान सख्ती देखी गई। एसडीएम निर्मल नागर ने एसएचओ

खरखौदा के साथ शहर और फरमाना के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। सभी केंद्रों पर छह-छह

पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शिक्षक नकलमुक्त परीक्षा

सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर