जनसमस्याओं के समाधान के लिए म्योल व दरकाटा पंहुची कमलेश ठाकुर

धर्मशाला, 03 अप्रैल (हि.स.)। देहरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर कर गांव-गांव तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत वीरवार को ग्राम पंचायत म्योल और दरकाटा पहुंची विधायक कमलेश ठाकुर ने यह उद्गार व्यक्त किए। कमलेश ठाकुर ने म्योल और दरकाटा में लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना तथा उनके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास को प्राथमिकता देते हुए देहरा की हर पंचायत में विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा 5-5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा की जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है इसलिए उनका एकमात्र ध्येय देहरा वासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अगर कोई समस्या लेकर आता है तो उसको दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी योजना के साथ सरकार काम कर रही है। विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में ही देहरा में विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग के सर्किल ऑफिस खोले गए हैं, जिससे यहां विकास कार्यों को गति मिलेगी। साथ ही देहरा को पुलिस जिला भी बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि देहरा के 8 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सोलर पैनल लगाने के लिए चिन्हित किया गया है और जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिससे विद्यालयों में हर समय बिजली उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही देहरा के 8 विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए भी सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गई है, जिससे विद्यार्थी लाइब्रेरी में इंटरनेट व कंप्यूटर जैसी आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से अध्ययन कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर