रेल मंत्री से मिले सांसद राजीव भारद्वाज, रेल नेटवर्क बढ़ाने की उठाई मांग

धर्मशाला, 13 फ़रवरी (हि.स.)। कांगड़ा से लोकसभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने वीरवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की और हिमाचल की रेल परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सांसद राजीव भारद्वाज ने कांगड़ा और चंबा जिला में रेल नेटवर्क को बढ़ाने का रेल मंत्री से आग्रह किया। उन्होंने पठानकोट-जोगिंद्र नगर रेल लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने सहित इसका विस्तार करने की भी मांग उठाई। रेल मंत्री ने सांसद भारद्वाज को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर जल्द गौर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल में रेल नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए रेल मंत्रालय पूरी तरह से गंभीर है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर