एक शिक्षा निदेशालय गठित करने के प्रस्ताव के विरोध में 9 मार्च को सड़कों पर उतरेंगे प्राथमिक शिक्षक
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

धर्मशाला, 05 मार्च (हि.स.)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा की बैठक बुधवार को जिलाअध्यक्ष अनिल भाटिया की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में एक शिक्षा निदेशालय गठित करने की राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के प्रयासों का कड़ा विरोध करने के लिए 9 मार्च को जिला कांगड़ा के समस्त 13 उप मंडलों मे तथा 5 तहसीलदार कार्यालयों में एक साथ रोष प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष अनिल भाटिया ने बताया कि 9 मार्च को 13 उपमंडलों सहित 5 तहसीलदार कार्यालयों में समस्त प्राथमिक शिक्षक प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में दो शिक्षा निदेशालय होने के बावजूद भी शिक्षा विभाग में शिक्षकों तथा शिक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पा रहे हैं और यदि दोनों शिक्षा निदेशालयों के स्थान पर एक ही शिक्षा निदेशालय बनाया जाता है तो एक प्रशासनिक अधिकारी के अधीन निदेशालय होने के कारण सूची शिक्षा का ढांचा चरमरा जाएगा और कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं होगा। वर्ष 1984 से पूर्व एक ही शिक्षा निदेशालय था जिस कारण प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षक पूरी तरह से हाशिये पर रखे जाते थे और यदि दोबारा ऐसा किया जाता है तो आज तक प्राथमिक शिक्षा का पूरा तैयार ढांचा नष्ट हो जाएगा और प्राथमिक शिक्षा अपने अतीत काल की तरह दयनीय स्थिति में पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग को इस विषय पर आगे बढ़ने से पहले गहराई से मंथन करना चाहिए और नई शिक्षा नीति में प्री प्राइमरी और प्राइमरी की प्रथम आठ कक्षाओं के लिए अलग से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय गठित करने चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया