एसीसी टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप : इंडिया ए टीम में हिमाचल के वैभव अरोड़ा शामिल
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
धर्मशाला, 14 अक्टूबर (हि.स.)। बीसीसीआई ने मस्कट ओमान में 18 से 27 अक्टूबर तक खेले जाने वाले एसीसी पुरुष टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के लिए भारत-ए टीम की घोषणा कर दी है। भारत-ए टीम में एचपीसीए के मिडियम फॉस्ट गेंदबाज वैभव अरोड़ा का चयन हुआ है।
एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि वैभव अरोड़ा ने 9 दिसंबर 2019 को सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी में डेब्यू किया था और 5 विकेट अपने नाम किए थे। वैभव अरोड़ा अब तक एचपीसीए की ओर से 23 रणजी मैच, 15 विजय हजारे ट्राफी मैच, सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के 23 मैच खेल चुके हैं। यही नहीं रणजी ट्राफी सीजन 2019-20 और 2023-24 में सबसे अधिक विकेट भी वैभव ने अपने नाम किए हैं। इसके अतिरिक्त वैभव आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उन्होंने टाटा आईपीएल सीजन 2024 में लगभग सभी मैच खेले हैं। एचपीसीए ने भारत-ए टीम में वैभव अरोड़ा के चयन पर उन्हें बधाई देते हुए एशिया कप 2024 में उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
कब किससे होगा भारत-ए टीम का मैच
भारत-ए टीम के सभी मैच मस्कट में होंगे। 19 अक्टूबर को भारत-ए और पाकिस्तान-ए, 21 अक्टूबर को भारत-ए और यूएई, 23 अक्टूबर को भारत-1 व ओमान के मध्य मैच खेला जाएगा। 25 अक्टूबर को पहला सेमिफाइनल होगा, जिसमें ग्रुप-1 की फस्र्ट व ग्रुप बी की सेकेंड टीम खेलेगी और दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप बी की फस्र्ट टीम और ग्रुप ए की सेकेंड टीम के मध्य होगा। 27 अक्टूबर को मस्कट में ही फाइनल खेजला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया