ग्रीन वारियर्स फॉर ग्रीन धर्मशाला” अभियान का शुभारंभ

धर्मशाला, 12 मार्च (हि.स.)।

धर्मशाला नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक ज़फर इकबाल द्वारा बुधवार को समृद्धि वाटिका, धर्मशाला में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम धर्मशाला, धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी एवं विज़न फॉर विक्टरी एसेसिएशन (वीवीए) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान वीवीए एसोसिएशन द्वारा दान किए गए पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर “ग्रीन वारियर्स फॉर ग्रीन धर्मशाला” अभियान की भी आधिकारिक रूप से शुरूआत की गई। यह अभियान नगर निगम धर्मशाला द्वारा शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जिसमें सभी शहरवासियों के सहभागिता हेतु एनजीओ, बैंक, होटल एसोसिएशन, कॉरपोरेट संस्थानों और आम नागरिकों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इच्छुक दानदाता नगर निगम में निगम द्वारा सूचित पौधे दान कर सकते हैं या आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं। योगदानकर्ताओं का नाम “ग्रीन वारियर्स ऑनर बोर्ड” में अंकित किया जाएगा, जो नगर निगम द्वारा शहर में प्रदर्शित किया जाएगा।

नगर निगम धर्मशाला इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, उद्यानों और पार्कों में पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण करेगा तथा इन पौधों का रखरखाव सुनिश्चित करेगा। इस अभियान के माध्यम से धर्मशाला को अधिक हरित, स्वच्छ एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाया जाएगा। नगर निगम आयुक्त ने धर्मशाला शहर वासियों से धर्मशाला को हरित एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर