कांगड़ा जिला में पुलिस भर्ती सम्पन्न, 2832 पुरुष व महिला अभ्यर्थियों ने पर की मैदानी बाधा

धर्मशाला, 11 मार्च (हि.स.)। कांगड़ा जिला में पुरुष व महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया मंगलवार को सम्पन्न हो गई। 20 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित भर्ती में 30638 पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे जिनमें 22431 पुरुष और 8207 महिला अभ्यर्थी शामिल थे। भर्ती के दौरान हुए ग्राउंड टेस्ट में 2832 अभ्यर्थियों ने मैदानी बाधा पर की है जिनमें 2279 पुरुष तथा 553 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

उधर भर्ती प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को 2250 अभ्यर्थी बुलाये गए थे जिनमें 1221 मैदान में पंहुचे जबकि 1029 अनुपस्थित रहे। अंतिम दिन 159 युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट को पास किया है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुरूष कांस्टेबल भर्ती के चलते आज 2250 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे जिनमें 1221 अभ्यर्थी ही पंहुचे जबकि 1029 अनुपस्थित रहे। वहीं ग्राउंड टेस्ट के दौरान 1062 फेल हुए जबकि 159 ने ही मैदानी बाधा को पार किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर