(अपडेट) उप्र के कन्नौज सड़क हादसे में तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत 

कन्नौज, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की भोर में करीब 3.45 बजे हुए सड़क हादसे में तीन डॉक्टरों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। सभी पांचों लोग सैफई मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थे। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेयी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मृतकों की पहचान आगरा निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), कन्नौज निवासी डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नरेंद्र देव, लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार और स्टोरकीपर राकेश कुमार के रूप में हुई है। घायल में मुरादाबाद जिले के बुद्धबिहार निवासी डॉ. जयवीर सिंह (39) हैं, जिनका इलाज सैफई मेडिकल काॅलेज में चल रहा है। ये सभी सैफई मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे। ये सभी लोग लखनऊ से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे, तभी कन्नौज के तिर्वा कोतवाली के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

कन्नौज के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि भोर पहर के वक्त पांच लोगों को यहां पर ब्रॉड डेड लाया गया था। एक की हालत गंभीर थी, जिसे इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

   

सम्बंधित खबर