सरकार के खिलाफ माेर्चा खाेलेंगे कानूनगो-पटवारी, देंगे धरना  

-एसोसिएशन प्रधान बोले- मांगों को

पूरा किया जाए, प्रशासन के खिलाफ मोर्चा होगा शुरू

सोनीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले के कानूनगो और पटवारी कर्मचारी वेतन एवं अन्य भत्तों को लेकर जिला प्रशासन के

खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी 20 जनवरी 2025 से उपायुक्त

कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देंगे। इस दौरान प्रशासनिक कार्यों में बाधा आने की

संभावना है।

कानूनगो-पटवारी

एसोसिएशन के प्रधान सन्नी ने शनिवार काे बताया कि जनवरी और फरवरी 2024 के वेतन भुगतान, एसीपी

(अतिरिक्त वेतन वृद्धि), एलटीसी (छुट्टी यात्रा भत्ता), पे ग्रेड लागू करने, बकाया

एरियर, तथा मेडिकल और शिक्षा भत्तों की मांग की गई थी। गोहाना तहसील के कर्मचारियों

का 2 महीने से लंबित वेतन भी प्रमुख मुद्दा है। एसोसिएशन ने 13 जनवरी को उपायुक्त को

ज्ञापन सौंपा था। उपायुक्त ने आश्वासन दिया था कि जल्द कार्रवाई होगी, लेकिन कोई समाधान

नहीं निकला। कर्मचारी संघ ने अब धरने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है

कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो प्रदर्शन तेज होगा। इस धरने से प्रशासनिक

कार्य प्रभावित हो सकते हैं, जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

एसोसिएशन का कहना है कि पिछले 6 महीनों से ज्ञापन और बैठकों के बावजूद उनकी मांगों

को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस स्थिति से कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है।

धरना 20 जनवरी को शुरू होगा, और यह प्रशासन पर दबाव बनाने

का प्रयास है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर