सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। एनसीसी
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य ने रविवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान
एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में भारत के वीर-एक शौर्य गाथा
थीम पर आयोजित एनसीसी कैडेट्स की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने
ठंड में इस साहसिक कार्य के लिए कैडेट्स के जज्बे को सलाम किया।
ब्रिगेडियर
शांडिल्य ने कहा कि हमारे वीर क्रांतिकारियों और शहीदों के बलिदानों के कारण ही हम
स्वतंत्र और सुरक्षित हैं। हमें उनके त्याग को सदैव स्मरण रखना चाहिए। यह साइकिल यात्रा
7 जनवरी को पंजाब के हुसैनीवाला से शुरू हुई थी और 20 जनवरी को नई दिल्ली के डीजी एनसीसी
ग्राउंड में समाप्त होगी। इस यात्रा के दौरान 24 कैडेट्स लगभग 703 किलोमीटर की दूरी
तय करेंगे।
उन्होंने
एनसीसी के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं में साहस, नेतृत्व क्षमता
और देशभक्ति का भाव विकसित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को आयोजित
होने वाले विशेष कार्यक्रम में इस अभियान के कैडेट्स को सम्मानित करेंगे। इस अवसर
पर 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत के कमान अधिकारी कर्नल अनुप रावत ने कहा कि एनसीसी
युवाओं को एक अच्छे नागरिक और नेता के रूप में तैयार करती है। यह यात्रा बवाना, नजफगढ़,
और गुरुग्राम होते हुए आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम
में कर्नल सोमवीर डबास, मेजर संजय श्योराण, लेफ्टिनेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार, सूबेदार
मेजर सुरेश कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना