कठुआ विधायक ने 4.5 करोड़ की पेयजल योजना का किया शिलान्यास

Kathua MLA laid the foundation stone of drinking water scheme worth Rs 4.5 crore


कठुआ 03 फरवरी । कठुआ विधानसभा सदस्य डॉ. भारत भूषण ने डीडीसी के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बब्लू के साथ सोमवार लखनपुर शहर के लिए 4.5 करोड़ रुपये के आवंटन वाली एक महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना शुरू की।

इस अवसर पर बोलते हुए कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने सभा को बताया कि चार करोड़ पचास लाख के आवंटन वाली यह परियोजना लखनपुर शहर के लिए गेम चेंजर साबित होगी, जो कठुआ विधानसभा क्षेत्र में कठुआ और नगरी के बाद तीसरा सबसे बड़ा शहर है। जल जीवन मिशन के अमृत-2.0 घटक के तहत क्रियान्वित की जाने वाली इस योजना में एक डीपट्यूब वेल और दो ओवर हेड टैंक के निर्माण की परिकल्पना की गई है। इसके अलावा योजना में नए पाइप बिछाने का प्रावधान है और शहर के निवासियों को नए पानी के कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना नौ महीने में पूरी हो जाएगी और कार्यान्वयन एजेंसी अगले पांच वर्षों तक योजना के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगी। पूरा होने पर यह योजना वर्ष 2040 तक लखनपुर शहर की सुरक्षित पेयजल आवश्यकता को पूरा करेगी। विधायक ने कार्य के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन पर जोर दिया और निर्धारित समय सीमा में मेगा परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि यह परियोजना न केवल शहर की वर्तमान सुरक्षित पेयजल आवश्यकता को पूरा करेगी बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी। कार्यकारी अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंडल कठुआ गिरधारी लाल गुप्ता, खंड विकास अधिकारी कीढ़िया शक्ति कौल, एईई हिमांशु वर्मा, ईओ नगर समिति लखनपुर पृथ्वी राज सांगरा, जेई लखनपुर, नगर समिति के पूर्व अध्यक्ष रविंदर शर्मा, काका राम और सुरमू दीन, मंडल प्रधान सुमन देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शिंगारा सिंह, पूर्व पार्षद कठुआ राहुल देव शर्मा और अनिरुद्ध शर्मा, पूर्व सरपंच दिलावर सिंह, पूर्व नायब सरपंच कैप्टन पवन इस अवसर पर शर्मा, युवा नेता अमित सूदन, भानु प्रताप, अक्षय भारती और बड़ी संख्या में लखनपुर निवासी उपस्थित थे।

---------------

   

सम्बंधित खबर