कठुआ विधायक ने सदन में रखे विभिन्न मुद्दे
- Neha Gupta
- Mar 17, 2025

कठुआ 17 मार्च । सोमवार जम्मू में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कठुआ से भाजपा विधायक डाॅ भारत भूषण ने विभिन्न मुद्दा उठाए। इसी बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के समक्ष भी कठुआ के मुद्दे रखे, खासकर लगातार होने वाली दुर्घटनाओं और जानमाल की हानि को उठाया।
उन्होंने सदन को बताया कि बीपीएल लोगों को मुफ्त राशन श्रेणी में शामिल किया जाए। इसी प्रकार सरथल, बिलावर, डुग्गन को विकसित करने और राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान गोवा को शामिल करके रंजीत सागर झील और कठुआ नहर में जल क्रीड़ा शुरू की जाए। इसी प्रकार उन्होंने सदन को बताया कि बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा जो सरथल में विंटर फेस्टिवल मनाया गया था, उसे आगे भी जारी रखें और सरथल में ट्रैकिंग रूट बनाया जाए। उन्होंने कठुआ में एक इनडोर स्टेडियम बनाने और मौजूदा स्पोर्ट्स स्टेडियम का बेहतर विकास करने की भी मांग रखी। इसी प्रकार कठुआ मार्ग पर अधिक ई-बसें शुरू करने और कठुआ के आंतरिक मार्गों पर टिपर, ट्राला और डंपर का संचालन बंद करने का भी मुद्दा उठाया।
---------------



