उपायुक्त राजौरी ने नौशेरा में एनएच निर्माण से प्रभावित संरचनाओं का निरीक्षण किया

राजौरी 03 फरवरी (हि.स.)। उपायुक्त राजौरी अभिषेक शर्मा ने नौशेरा में कुछ संरचनाओं पर चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के प्रभाव का आकलन करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया।

दौरे के दौरान उन्होंने सीमा सड़क संगठन को रिटेनिंग दीवारों के निर्माण में तेजी लाने और निवासियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए वर्शा ऋतु शुरू होने से पहले इसे पूरा करने का निर्देश दिया।

स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने उनकी शिकायतें सुनीं और समय पर समाधान का आष्वासन दिया। उन्होंने सहायक आयुक्त रक्षा को भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि प्रभावित निवासियों को बिना किसी देरी के मुआवजा दिया जाए।

दौरे के दौरान उपायुक्त के साथ एडीसी नौशेरा बाबू राम टंडन, एसी सुरक्षा इसरार मीर, बीआरओ के प्रतिनिधि और अन्य जिला और क्षेत्रीय अधिकारी भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर