कटड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से लगी रेड़ी फड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की

कटरा, 20 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को एक बार फिर नगर पालिका कटड़ा और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने कटड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से लगी रेड़ी-फड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान टीम ने नियमों का उल्लंघन कर लगाई गई अवैध रेड़ी-फड़ियों को हटाया और कई स्थानों पर रेड़ी-फड़ियों को तोड़ने के साथ-साथ सामान भी जब्त किया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाने और श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।

प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर