केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। इस वर्ष 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों, होटल संचालकों और विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रशासन, पुलिस और विभागों को निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से दो टूक कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जरूरी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं, जिससे यात्राकाल में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। केदारनाथ धाम भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है, जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। ऐसे में यात्रा प्रबंधन, सुरक्षा, स्वास्थ्य, संचार, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए तैयारी उच्चस्तरीय होनी चाहिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि घोड़ों-खच्चरों के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच की जाए और किसी भी बीमारी के लक्षण पाए जाने पर तुरंत उपचार किया जाए।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा से स्थानीय लोगों की आजीविका भी जुड़ी हुई है, इसलिए सरकार भी चाहती है कि स्थानीय लोग भी यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े। मंत्री ने यात्रा मार्ग पर स्थानीय उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाने की बात भी कही।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने यात्रा को लेकर अभी तक की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में विधायक भरत सिंह चौधरी, विधायक आशा नौटियाल, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण, विशेश्वरी देवी, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, डीएफओ कल्याणी, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, बीडीओ अनुष्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal