दिल्ली के मतदाता किसी भी हालत में अपना वोट बेचें नहीं : केजरीवाल
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी हालत में अपना वोट बेचें नहीं।
केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के नेताओं पर नकदी और आभूषण आदि बांटकर दिल्ली के मतदाताओं के वोट खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमें पता चला है कि उन्होंने (भाजपा) अब जनता को सोने की चेन बांटना शुरू कर दिया है। उन्होंने दो कॉलोनियों में ऐसा किया है। उनके नेता खुलेआम कह रहे हैं कि वे दिल्ली के लोगों के वोट खरीद लेंगे। इसलिए उनके नेताओं को बताना चाहिए कि जनता का पैसा, साड़ियां, कंबल और अन्य सामान कहां गए। जनता उनसे पूछ रही है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के विकास के लिए कोई विजन नहीं है। पार्टी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा भी नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले खुलेआम कह रहे हैं हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को खरीद लेंगे। दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पैसे, जैकेट, कंबल आदि कीमती उपहार ले लें लेकिन अपना वोट उन्हें मत देना।उन्होंने कहा कि आपका वोट बेशक़ीमती है। आपका वोट आपका, आपके बच्चों का और देश का भविष्य तय करता है। किसी को भी वोट दे देना लेकिन वोट खरीदने वाले को वोट मत देना। वक्त आ गया है इन बेईमानों को ये बताने का कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है। इस देश का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है।केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि अगर कोई आआपा उम्मीदवार भी वोट के लिए पैसे बांटता हुआ पाया जाए तो उसे वोट नहीं दें। केजरीवाल कहा, “हम यहां चुनाव जीतने या हारने के लिए नहीं हैं; हम देश बदलने के लिए हैं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी