खनन विभाग की टीम व पुलिस टीम पर हमला मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 28, 2024
किशनगंज,28 दिसम्बर (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव पंचायत में अवैध बालू के भंडारण की सूचना पर गई खनन विभाग की टीम व पुलिस टीम पर हमला मामले में पुलिस ने एक आरोपी को खगड़ा से गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया आरोपी जमाल पिछले 11 माह से फरार चल रहा था। सदर थाना की पुलिस आरोपी को कई दिनों से तलाश रही थी। इसी क्रम में पुलिस को आरोपी के खग़ड़ा में आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी जमाल को पकड़ लिया गया।
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गौर करे कि घटना 13 दिसंबर 2023 को घटी थी। जहां सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव में अवैध बालू के भंडारण की सूचना पर खनन विभाग व पुलिस टीम स्थल पर गई थी। स्थल पर आरोपियों के द्वारा हमला कर दिया गया था। जिसमें खनन विभाग का एक चालक व दो पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। मामले में छह नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी।
इसी मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक शिवशंकर कुमार ने पुलिस टीम के सहयोग से की।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह