खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का भव्य उद्घाटन, 1300 से अधिक पैरा एथलीट लेंगे भाग
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर स्थित केडी जाधव इंडोर हॉल में खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के दूसरे संस्करण का औपचारिक उद्घाटन किया। यह प्रतिष्ठित आयोजन आठ दिनों तक चलेगा, जिसमें छह प्रमुख खेलों में 1300 से अधिक पैरा एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। खेलों की शुरुआत एक विशेष मशाल रैली के साथ हुई, जिसमें छह प्रतिष्ठित पैरालिंपियन – सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (बैडमिंटन), नितेश कुमार (बैडमिंटन), नित्या श्री (बैडमिंटन) और प्रीति पाल (एथलेटिक्स) ने भाग लिया। इनके साथ भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष और पूर्व पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया तथा अरुणाचल प्रदेश के खेल और युवा मामलों के मंत्री केंटो जिनी भी उपस्थित रहे।
डॉ मंडाविया ने कहा, जब कोई दृढ़ निश्चयी होता है, सही दिशा में आगे बढ़ता है और कड़ी मेहनत करता है, तो परिणाम हमेशा सकारात्मक होता है। खेलो इंडिया पैरा गेम्स हमारे एथलीटों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत द्वारा 29 पदकों की ऐतिहासिक उपलब्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय पैरा एथलीट अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
खेल मंत्री ने कहा, खेलो इंडिया इवेंट अब देश के उन एथलीटों के लिए सबसे उपयुक्त प्लेटफार्म बन गया है, जो वैश्विक स्तर पर भारत के लिए पदक जीतने की इच्छा रखते हैं। चाहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया स्कूल गेम्स, खेलो इंडिया विंटर गेम्स या खेलो इंडिया पैरा गेम्स हों, भारतीय खिलाड़ी हर जगह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 न केवल एथलीटों के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच है, बल्कि यह उनकी प्रेरणादायक यात्रा को उजागर करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर भी प्रदान करता है।
इस उद्घाटन समारोह में देशभर के एथलीट, कोच, सहयोगी कर्मचारी और खेल प्रशासक शामिल हुए। इसके अलावा, खेल मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस वर्ष खेलो इंडिया पैरा गेम्स में पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, व्हीलचेयर बास्केटबॉल, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा पावरलिफ्टिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन खेलों के माध्यम से युवा पैरा एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
खेलो इंडिया पैरा गेम्स का यह संस्करण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया–खेलो और आगे बढ़ो विजन को साकार कर रहा है और देश में खेल संस्कृति को और अधिक समृद्ध बना रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय