टॉप 10 अपराधी मंगलू उर्फ मंगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशनगंज,10फरवरी(हि.स.)। किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल मंगल उर्फ जमशेद आलम को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपित वर्ष 2015 से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने आज बताया कि मंगलू पर किशनगंज थाना में आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज है। 9 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज थाना पुलिस और एसटीएफ पूर्णिया की टीम ने ग्वालपोखर थाना पुलिस के सहयोग से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में छापेमारी कर मंगलू को गिरफ्तार किया। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ की टीम भी शामिल थी। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। 25 मई 2015 को वह किशनगंज के पश्चिमपाली स्थित एसबीआई शाखा में डकैती की योजना बना रहा था। उस समय पुलिस ने कार्रवाई कर तीन अपराधियों को अवैध पिस्टल, कारतूस और देसी बम के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन मंगलू समेत तीन अन्य अपराधी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर