किशनगढ़ ब्लाइंड मर्डर: पुलिस ने जारी किया मृत युवती का फोटो

अजमेर, 22 अक्टूबर(हि.स.)। किशनगढ़ के गणपति स्क्वायर एआरएस बिल्डिंग में युवती की हत्या के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने युवती की पहचान के लिए उसका फोटो जारी किया है। उधर, युवती के साथ कमरे में रहने वाले युव​क कैलाश सैनी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। कमरे में मिले मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं किन्तु उसका अभी कोई खुलासा नहीं किया है। थाना प्रभारी सुरेश सोनी ने विभिन्न टीमों का गठन कर स्पाइडर लिंक इंटरनेट सर्विस कंपनी में काम करने वाले युवक कैलाश सैनी की तलाश को प्राथमिकता दी है। फिलहाल युवती की पहचान के अभाव में शव को राजकीय वाई एन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अपार्टमेंट में अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर