खारुपेटिया में लगी भयावह आग में थोक विक्रेता का गोदाम जलकर राख

दरंग (असम), 05 जनवरी (हि.स.)। दरंग जिले के दलगांव विधानसभा क्षेत्र के खारुपेटिया में बीती रात लगी भयावह आग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। फतेह चंद हिरावत के कार्यालय और गोदाम में आग लगने से लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान जताया गया है।

गोदाम में बिस्कुट, चिप्स, मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियां रखी हुई थीं। फतेह चंद हिरावत बिस्कुट, चिप्स और मोबाइल फोन के थोक विक्रेता थे। अग्निशमन वाहन की लंबी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर