-कानोता थाना इलाके में आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स प्रोग्राम
जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। कानोता थाना इलाके में मंगलवार दोपहर आईसीएफएआई यूनिवरसिटी में स्पोर्ट्स प्रोग्राम में झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद स्टूडेंट्स के दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। मारपीट में घायल स्टूडेंट को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। पुलिस झगड़े के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
थानाधिकारी उदय यादव ने बताया कि आगरा रोड प्रेम नगर में आईसीएफएआई यूनिवसिर्टी में मंगलवार को स्पोर्ट्स का प्रोग्राम था। दोपहर करीब 4 बजे मामूली बात को लेकर स्टूडेंट्स में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते स्टूडेंट्स के दो गुट आमने-सामने हो गए। कहासुनी के दौरान दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। झगड़े की सूचना पर कॉलेज प्रशासन ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाने की कोशिश की। झगड़ा बढ़ने पर सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों गुटों को अलग-अलग कर मामले को शांत करवाया। मारपीट में घायल स्टूडेंट सुशील को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। झगड़े के दौरान फायरिंग होना भी बताया जा रहा है।
एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) आशाराम चौधरी का कहना है कि फायरिंग की सूचना अफवाह मात्र है। यूनिवसिर्टी में प्रोग्राम के दौरान स्टूडेंट्स में कहासुनी हुई थी। झगड़ा बढ़ने पर दोनों गुटों में मारपीट हुई। मारपीट के दौरान चाकू से हमले में सुशील नाम के स्टूडेंट के चोटें आने पर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। झगड़े होने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश