जिन पेंशनभोगियों ने जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है, हो जाएं सावधान
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
कठुआ 19 नवंबर (हि.स.)। जिन पेंशनभोगियों ने अभी तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है, हो जाएं सावधान, दिसंबर महीने की पेंशन उनके खाते में नहीं आएगी, जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की आखिरी तिथि 30 नवंबर है।
जिन पेंशनभोगियों ने अभी तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है वे सतर्क हो जाए, नहीं तो दिसंबर महीने की पेंशन आपके खाते में नहीं आएगी। सभी पेंशनभोगी चाहे केंद्र से है जा राज्य से हैं, सभी को 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र राजकोष कार्यालय में जमा करवाना है। हालांकि सरकार ने अभी तक इस तारीख को आगे नहीं बढ़ाया है, इसलिए सभी पेंशन होल्डरों से अपील है कि 30 नवंबर से पहले-पहले अपना जीवन प्रमाण पत्र राजकोष कार्यालय में जरूर जमा करवाए। इसके लिए आपका को आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और पीपीओ नंबर के साथ राजकोष कार्यालय में जमा करना है। आपको बता दें कि जीवन प्रमाण पत्र मात्र 1 साल तक वैध रहता है और हर वर्ष नवंबर महीने की 30 तारीख तक आपको एक बार फिर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना पड़ता है। गौरतलब हो कि इस प्रक्रिया को शुरू करने का सरकार का मकसद है कि कई बार पेंशन होल्डर की मृत्यु हो जाती है और उनकी पेंशन मृत्यु के बाद भी उनके बैंक खातों में जमा होती रहती थी। जिसकी वजह से सरकार द्वारा हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य किया गया है जिसकी अखिरी तिथि 30 नवंबर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया