
कोरबा, 18 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में साेमवार की देर शाम एक माजदा वाहन के कंटेनर से करीब 500 किलो गांजा जब्त किया है। गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैै।
साेमवार की देर शाम कटघोरा पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से उत्तर प्रदेश गांजा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने सुतर्रा रापाखर्रा पुल के पास नाकेबंदी कर माजदा वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर भूरे रंग के टेप में लिपटे कई पैकेट मिले। पैकेट खोले गए तो 500 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का हिस्सा है। गिरोह ओडिशा से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई करता था।पुलिस की पूछताछ में अभी तक ड्राइवर ने किसी तस्कर का नाम नहीं बताया है। हालांकि, पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद बड़े तस्करों का खुलासा हो सकता है । पुलिस अब गांजे की पूरी खेप और तस्कर नेटवर्क की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी