यमुनानगर: दुकान का लेंटर गिरने से मजदूर चोटिल,बड़ा हादसा टला

यमुनानगर, 13 मार्च (हि.स.)। यमुनानगर के ट्रक अड्डे पर एक दुकान पर लेंटर डालते हुए दीवार और शटरिंग के गिरने के साथ ही लेंटर भी गिर गया। गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। काम कर रहें सभी पांच मजदूरों को मामूली चोटे आई। दुकान से सटा का खोखा, एक कार और कुछ साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई।

ठेकेदार प्रकाश कुमार ने बताया कि गुरुवार को वह मजदूरों के साथ ट्रक अड्डे पर रमन स्पेयर पार्ट्स नाम की दुकान पर लेंटर डाल रहा था। थोड़ा सा काम बाकी रह गया था तभी अचानक से एक तरफ की दीवार सहित शटरिंग गिरने से लेटर भी गिर गया। गनीमत यह रही की मजदूरों को मामूली चोटें आई और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ ।

हमीदा चौकी के इंचार्ज जसवंत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। लेंटर के गिरने से मजदूतों को मामूली चोटें आई है और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर