कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो. साहू, प्रो. पांडे व डॉ.पूजा शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिये सम्मानित

नैनीताल, 25 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के तीन प्राध्यापकों को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून में सोमवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्टता और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।

उच्च शिक्षा मंत्रालय, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट), ओएनजीसी, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं कृषि अनुसंधान एवं विकास सोसायटी व दिव्य हिमगिरि के संयुक्त तत्वावधान में पांचवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी महोत्सव आयोजित किया गया।

इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू और जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्राध्यापिका प्रो. वीना पांडे को ‘एक्सीलेंस इन द रिसर्च ऑफ द ईयर’ तथा वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल की प्राध्यापिका डॉ. पूजा जोशी पालीवाल को ‘टीचर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।

बताया गया है कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ. हरेंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग प्रक्रिया आयोजित की गई।

कार्यक्रम में आयोजक सचिव कुंवर राज अस्थाना, तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह, यू-कास्ट के महानिदेशक दुर्गेश पंत, तकनीकी शिक्षा के निदेशक आरपी गुप्ता और उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. एएस उनियाल आदि भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर