सोनीपत: यातायात के आवागमन हेतु पूरी तरह से खोला गया कुंडली सिंघु बॉर्डर
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

विधायक
निखिल मदान के विधानसभा में शून्य काल के दौरान प्रश्न उठाने के एक सप्ताह के अंदर
पूर्ण रूप से खुला दिल्ली कुंडली बॉर्डर
सोनीपत, 24 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
के विधायक निखिल मदान ने सोमवार को कुंडली बॉर्डर का दौरा किया और बॉर्डर के पूरी तरह
से खोले जाने के कार्य का निरीक्षण किया। गुरुवार को प्रशासन द्वारा कुंडली बॉर्डर
की बंद पड़ी दो लेन को भी खोलने का कार्य शुरू किया गया था।
सोमवार
को कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे विधायक निखिल मदान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
उन्होंने एक सप्ताह पहले विधानसभा में दिल्ली कुंडली बॉर्डर की बंद पड़ी दो लेन को
खोलने का प्रश्न उठाया था। उसके बाद सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से वह पूर्ण रूप से
संतुष्ट है। कुंडली बॉर्डर के पूरी तरह खुलने से दिल्ली जाने वाले लाखों लोगों को लंबे
ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।
साथ
ही कुंडली और राई इंडस्ट्रियल एरिया के सभी उद्योगपतियों,श्रमिकों, व्यापारियों और
किसानों का भी आवागमन सुगम होगा। निखिल मदान ने कहा कि वो इस अवसर पर हरियाणा और दिल्ली
सरकार के प्रशासन और संबंधित अधिकारियों का भी आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने उनकेद्वारा विधानसभा में शून्य काल के दौरान उठाए गए
इस मुद्दे के तुरंत बाद बॉर्डर खोलने के कार्य को तेजी से पूरा करवाया और आमजन की तकलीफ
का समाधान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना