महिला दिवस पर ग्राम पंचायत ने किया महिलाओं को सम्मानित
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

मुंबई 9मार्च ( हि. स.) । ठाणे जिला परिषद के जल और स्वच्छता विभाग के अंतर्गत पंचायत समिति अंबरनाथ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत वांगणी में गांव की महिलाओं को सम्मानित किया गया। चिकित्सा अधिकारी नीता चव्हाण ने कहा कि इस समय कोई पछतावा नहीं होना चाहिए, हम आगे भी ऊंची छलांग लगाते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि जब मेरी शादी हुई तो मेरी शिक्षा बहुत कम थी। आज वह बहुत अच्छे पद पर हैं, क्योंकि उन्होंने सीखने और दुनिया की देखभाल करने का दृढ़ संकल्प बरकरार रखा है। नीता चव्हाण ने महिलाओं को बताया कि जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करने पर उन्हें अफसोस नहीं करना चाहिए, लेकिन दृढ़ संकल्प नहीं छोड़ना चाहिए। महिलाओं को विश्वास की छलांग लेनी चाहिए। शिक्षिका जयश्रीताई गायकवाड़, चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमा शंकर गुर्प्ता, शिक्षिका भारती कदम, सूचना शिक्षा संचार विशेषज्ञ प्रमिला सोनवणे आदि महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उम्मीद के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, किशोरियों, छात्राओं, सफाई कर्मचारियों, जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों और समुदाय के प्रभावशाली लोगों को जल, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित संदेशों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के अभियान में शामिल किया गया। सभी ग्राम पंचायतों में विशेष महिला बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आने वाली वर्तमान कठिनाइयों पर चर्चा, कहानी सुनाना, नुक्कड़ नाटक, मासिक धर्म प्रबंधन और एफटीके किट परीक्षण जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सफाई कर्मचारियों और महिला कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। वृक्षारोपण और विभिन्न महिला खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि शेलार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समूह समन्वयक वैदेही वेखंडे ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा