कुपवाड़ा पुलिस ने आज पूरे जिले में नशा मुक्ति शपथ समारोह का किया आयोजन
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
कुपवाड़ा, 18 नवंबर (हि.स.)। कुपवाड़ा पुलिस ने आज पूरे जिले में नशा मुक्ति शपथ समारोह का आयोजन किया जिसमें समाज से नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। मुख्य कार्यक्रम कुपवाड़ा के जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) में आयोजित किया गया।
डीपीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशा मुक्त कुपवाड़ा के लिए अथक प्रयास करने निवारक उपायों, सामुदायिक संपर्क और प्रवर्तन कार्यों को मजबूत करने की सामूहिक शपथ ली।
मुख्य समारोह के अलावा कुपवाड़ा के सभी पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में एक साथ नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई जिससे पूरे पुलिस बल की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



