उपराज्यपाल ने उडी के लगमा और गिंगल के सीमावर्ती गांवों में पाक गोलाबारी से हुए नुकसान का किया आकलन
- Neha Gupta
- May 09, 2025


उडी, 9 मई । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को उडी के लगमा और गिंगल के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान द्वारा की गई अकारण गोलाबारी से नागरिक क्षेत्र और आवासीय घरों को हुए नुकसान का आकलन किया।
एक्स पर एक पोस्ट में उपराज्यपाल कार्यालय ने लिखा कि उपराज्यपाल ने उडी के लगमा और गिंगल के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान द्वारा की गई अकारण गोलाबारी से नागरिक क्षेत्र और आवासीय घरों को हुए नुकसान का आकलन किया। इस दौरान उपराज्यपाल ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।